35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिली आइसोलेशन से मुक्ति, हुए स्वस्थ

बक्सर : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना का कहर अब जिले पर बरपना शुरू हुआ है। यहां हर रोज दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, प्रतिदिन मरीज ठीक भी हो रहे है। इस दौरान उन्हें आइसोलेशन से मुक्ति मिल रही है और स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया जा रहा है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोविड-19 को हराकर कोरोना विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई। डीपीआरओ ने बताया कि जिले में अब तक 12 हजार 868 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इनमें 12 हजार 347 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 10 हजार 800 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, कुल संक्रमितों की संख्या 1004 पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 35 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 558 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस तरह शुक्रवार को मिले 37 मरीजों के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 446 रह गई है। हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी 521 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। यहां बता दें कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद अब संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 10 दिनों में मिले कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा - 31 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 37 - 30 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 86 - 29 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 46 - 28 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 59 - 27 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 92 - 26 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 22 - 25 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 44 - 24 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 45 - 23 जुलाई को संक्रमित पाए गए रोगियों की संख्या - 46 कोरोना मीटर - जिले में अब तक पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीजों की संख्या - 1004 - जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या - 446 - कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके मरीजों की संख्या - 558 - जांच के लिए अब तक भेजे गए सैंपल की संख्या - 12868 - जांच में अब तक प्राप्त हुई कुल रिपोर्ट की संख्या - 12347 - जांच में निगेटिव आई रिपोर्ट की संख्या - 10800 - अभी इन मरीजों की रिपोर्ट आना है बाकी - 521 - जिले में कोरोना मरीजों की अब तक हुई मौत - 03

जांच में दो पॉजिटिव मिलने के बाद आथर ग्रामीण बैंक सील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार