बकरीद के मौके पर विधि व्यवस्था को ले 99 दंडाधिकारी तैनात

जागरण संवाददाता, आरा: भोजपुर में बकरीद के मौके पर विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर 99 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही उन्होंने अपील किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें। कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों का आकलन करते हुए अनेक सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं तथा सभी धार्मिक संस्थाओं को बंद किया गया है। बकरीद पर्व के अवसर पर लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने तथा विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों पर 99 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

भोजपुर में फिर मिले 82 नए कोरोना पॉजिटिव केस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार