साइबर अपराधियों ने प्रोफेसर के खाते से उड़ाए 1.22 लाख

पूर्णिया । आधुनिकता और नई तकनीक के दौर में साइबर अपराधी भी अपना सिस्टम अपग्रेड कर लोगों के खाते में सेंधमारी कर विभिन्न तरीके से रुपये निकासी कर रहा है। रुपये निकासी के दौरान खाताधारक को मैसेज या किसी तरह का सूचना तक नहीं पहुंचती है। इसी तरह से वारदात को अंजाम देकर पूर्णिया कॉलेज चौक निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. जगदीश प्रसाद भगत के खाते से साइबर अपराधियों ने 1.22 लाख रुपये उड़ा लिया। पूर्णिया कॉलेज स्थित सेंट्रल बैंक के खाता से करीब 25-30 बार में ऑनलाइन शॉपिग कर यह रुपये निकासी की है। यह रुपये मार्च से 25 जुलाई तक खाता से विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनी से ऑनलाइन शॉपिग कर निकासी हुई है। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में बैंक नहीं जाने के कारण प्रोफेसर ने अपना पासबुक अपडेट नहीं करा पा रहे थे। जुलाई माह के अंत में जब बैंक पहुंचकर पासबुक अपडेट कराया तो खाता से लगातार हुए रुपये निकासी को देखकर उनका होश उड़ गया। उसने ब्रांच के मैनेजर को इसकी जानकारी दी। मैनेजर ने जानकारी लेते हुए संबंधित केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा। इस संबंध में पीड़ित प्रोफेसर दो दिन से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए केहाट थाना का चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि दो दिन से पदाधिकारी के नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाते से लगातार हो रहे रुपये निकासी को लेकर उसे ना तो कोई मैसेज आया ना कोई जानकारी मिली। पासबुक अपडेट कराने पर देखा रुपये निकल चुका है। बताते चलें कि आजकल साइबर अपराधी लगातार खाते में सेंधमारी कर लोगों को चूना लगा रहा है।

बीसीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट में सुधार की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार