डीएम ने कंटेनमेंट जोन पहुंचकर जाना लोगों का हाल

बक्सर। शनिवार को डुमरांव आए डीएम अमन समीर विभिन्न कंटेनमेंट जोन में जाकर लोगों के हाल-चाल से रूबरू हुए। उन्होंने लोगों को साफ-सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करें। अनावश्यक घर से न निकलें। अगर किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण आए तो तत्काल अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराएं। उन्होंने लोगों से पूरी सावधानी बरतने की अपील की। शनिवार को डुमरांव आए डीएम ने नगर के ठठेरी बाजार, टेढ़ी बाजार, मेन रोड, राजगढ़ चौक, गोला रोड, जंगल बाजार, स्टेशन रोड आदि जगहों पर बने कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया। इस दौरान मौजूद लोगों से बात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण दौर में घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि, दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना है। इस मौके पर मौजूद एसडीएम हरेंद्र राम से डीएम ने मंत्रणा की। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में फंसे लोगों की जरूरतों पर नजर रखने को कहा। सोमवार को रक्षाबंधन पर लोगों से विशेष सावधानी बरतने के निर्देश के साथ डीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन दुकानदार मिठाई की होम डिलीवरी कर सकेंगे। दुकान पर भीड़ नहीं लगानी है, न ही दुकान खोलकर बैठना है। डीएम के इस निर्देश के बाद दुकानदार ऑर्डर के हिसाब से लोगों के मिठाई की जरूरत को पूरा करने की तैयारी में लग गए हैं। मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा तथा डीडीसी अरविद कुमार के अलावा प्रशासनिक महकमा उपस्थित था।

दो साल इंतजार के बाद बाजार समिति रोड निर्माण की जगी आस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार