जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चे सहित पांच की मौत

गोपालगंज । जिले के बरौली तथा बैकुंठपुर प्रखंड में अलग-अलग जगह बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। बाढ़ के पानी में डूबे तीनों बच्चे बरौली के महम्मदपुर निलामी पंचायत के मटियारा गांव के थे। तीनों बच्चे सड़क पार कर रहे थे। तभी पानी की तेज धारा में बह जाने से डूब गए।

बताया जाता है कि मटियारा गांव निवासी मेवानंद चौरसिया का पुत्री दस वर्षीय सुमित कुमार, श्रीभगवान चौरसिया का पुत्र 11 वर्षीय मंटू कुमार तथा चंद्रजीत चौरसिया का पुत्र 11 वर्षीय प्रिस कुमार गांव में स्थित सड़क पार कर रहे थे। तभी बाढ़ के पानी की तेज धारा में कुछ दूर बहने के बाद पानी में डूब गए। जिससे तीनों बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी से सुमित कुमार तथा प्रिस कुमार का शव बरामद कर लिया। पानी में डूबे मंटू कुमार का अता पता नहीं चल सका है। ग्रामीण बाढ़ के पानी में उसकी तलाश कर रहे हैं। बरौली प्रखंड के ही पचरुखिया गांव में भी बाढ़ के पानी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जाता है कि पचरुखिया गांव निवासी रमन तिवारी शनिवार को सुबह घर से शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने से बाढ़ के गहरे पानी में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। दूसरी तरफ बैकुंठपुर प्रखंड के खजुहट्टी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। बताया जाता है कि खजुहट्टी गांव के मंगरु राय के टोला निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र पंडित अपने घर से धर्मबाड़ी मोड़ पर सामान खरीदने जा रहे थे। रास्ते में बाढ़ के पानी के तेज बहाव में पैर फिसल गया। जिससे पानी में डूबने से इनकी मौत हो गई।
अब संजीवन एप पर मिलेगी कोविड 19 से संबंधित सभी जानकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार