गुजरात में शासी निकाय के सदस्य बनाए गए पीयू के वीसी

पूर्णिया । पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर्स इनफोर्मेशन लाईब्रेरी नेटवर्क (आइएनएफएलआइवीएनईटी) गांधीनगर, गुजरात के शासी निकाय (जीवी) के सदस्य बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह ने उन्हें शासी निकाय का सदस्य नियुक्त किया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति की दक्षता एवं इनके अनुभव के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यह जिम्मेवारी इन्हें सौंपी है। इसकी जानकारी यूजीसी के संयुक्त सचिव डॉ. मंजू सिंह ने अपने पत्र के माध्यम से कुलपति को दी है। यह राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण संस्था है। इस संस्था के द्वारा विश्वविद्यालयों के पुस्तकालय एवं संचार व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जाता है। जो रिसर्च तथा अध्ययन-अध्यापन के लिए महत्त्वपूर्ण आयाम है। इसके लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने यूजीसी के चेयरमैन को साधुवाद दिया है।

बीसीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट में सुधार की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार