जिले में मिले 64 नए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

मोतिहारी । जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को 64 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 1364 हो गई है। जबकि कोरोना से एक की मौत भी हुई है। रक्सौल के पनटोका निवासी 60 वर्षीय यादोलाल साह की कोरोना से मौत हो गई है। वे विगत 25 जुलाई से बेतिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। अब मरने वालों की कुल संख्या 11 हो गई है। जहां तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या की बात है तो उनकी संख्या अब 969 हो गई है। वहीं, जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 385 हो गई है। नए संक्रमितों में सर्वाधिक संख्या मोतिहारी के मरीजों की है। यहां 22 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। शनिवार को मिली सभी रिपोर्ट एंटीजेन रैपिड टेस्ट किट से संबंधित हैं। अब तक जिले में कुल 18422 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिला मुख्यालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर जांच कार्य किए जा रहे हैं। प्रतिदिन दो हजार सैंपल की जांच का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, प्रत्येक पीएचसी को प्रतिदिन कम से कम 50 जांच करनी है। मकसद है कि जांच की रफ्तार को गति दी जाए। नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति मोतिहारी 22, रक्सौल 07, अरेराज 07, बनकटवा 05, चकिया 03, हरसिद्धि 03, केसरिया 03, सुगौली 02, तुरकौलिया 02, रामगढ़वा 02, पीपराकोठी 02, कल्याणपुर 01, कोटवा 01, पताही 01, घोड़ासहन 01, संग्रामपुर 01, तेतरिया 01


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार