लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे अधिकारी

नवादा : जिले में लॉकडाउन का नया चरण शनिवार से फिर शुरू हो गया। 16 अगस्त तक लॉकडाउन की मियाद रखी गई है। इस बीच रोजमर्रा के सामानों की दुकानों को खोलने का निर्देश है। अन्य तमाम प्रकार की दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, बीडीओ कुमार शैलेंद्र समेत अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी सड़क पर उतरे। इस दौरान तय समय के बावजूद सब्जी की दुकानें खुली मिलीं। एसडीएम ने सब्जी विक्रेताओं को कड़ी फटकार लगाई और निर्धारित समय पर ही दुकान खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोला जा सकता है। शेष अवधि में दुकानों को बंद रखने का निर्देश है। वहीं अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने की कड़ी हिदायत दी। कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से कोरोना को फैलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा। सभी लोग सचेत और सजग हों, तभी कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने की भी अपील की।

जिले में 65 संक्रमित मिले तो 36 हुए स्वस्थ, एक की मौत यह भी पढ़ें
-------------------
लॉकडाउन को लेकर देखी जा रही नाराजगी
- लॉकडाउन को लेकर कई लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। कई लोगों का कहना है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है। फिर इसका क्या फायदा। लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कराए जाने के चलते संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। केवल दुकानों को बंद कर देने से इसका लाभ नहीं मिलने वाला है। इधर, शहर के कुछ दुकानदारों ने भी चिता जताई है। दुकानदारों का कहना है कि लगातार दुकान बंद रखने से कई प्रकार की परेशानी हो रही है। बिक्री नहीं होगी तो दुकान का किराया, स्टाफ का वेतन, बिजली बिल आदि का भुगतान कैसे कर सकेंगे। दुकान बंद रहने से आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद कुछ दुकानदार पिछले दरवाजे से कारोबार कर रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार