अतिक्रमण के कारण सिमटी अभयपुर की सड़कें

लखीसराय । अतिक्रमण की समस्या अभयपुर के लिए नासुर बन चुकी है। सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से सड़कें सिकुड़ती जा रही है। ऐसे में अब वाहन को निकलने की भी समस्या हो रही है। मगर अतिक्रमणकारी के द्वारा निरंतर सड़क पर अवैध निर्माण जारी है। अभयपुर में सड़क अतिक्रमण को लेकर फिर एक मामला सामने आया है। कसबा, अभयपुर निवासी स्व. जयदेव सिंह के पुत्र शशिभूषण सिंह उर्फ दिनेश सिंह द्वारा भवन निर्माण के दौरान पूर्व से बनी सड़क को अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कसबा पंचायत समिति सदस्य अजित कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को एक आवेदन पीरी बाजार थाना को देते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि अगर निर्माण कार्य नहीं रुका तो आने वाले दिनों में कजरा-अभयपुर मुख्य पथ से पश्चिम कोरियायी के रास्ते गांव आने वाली सड़क वाहनों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना होगा। वहीं इस मामले में निर्माणकर्ता शशिभूषण सिंह की मानें तो वे निर्माण कार्य अपनी जमीन पर कर रहे हैं। अतिक्रमण उनके द्वारा नहीं बल्कि सड़क की दूसरी ओर से किया गया है। इधर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में निर्माणकर्ता एवं शिकायतकर्ता को थाने पर बुलाया गया है एवं अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इस बीच निर्माण कार्य बंद रहेगा।

चानन में एक ही परिवार के दो सहित चार मिले कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार