बांध में कटावरोधी कार्य बंद होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

खोदावंदपुर (बेगूसराय) : बूढ़ी गंडक नदी के इस विकराल रूप को देख स्थानीय व आसपास के इलाकों में त्राहिमाम की स्थिति बनी है। बांध से हो रहे रिसाव एवं कई जगहों पर हो रहे कटाव को देख कई गांव के लोग अपना घर छोड़ ऊंचे स्थानों पर परिवार के साथ शरण लेने को तैयार हैं। प्रखंड क्षेत्र के मेघौल और बिदुलिया गांव के पास ग्रामीण दिन रात बांध की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसी का परिणाम है कि प्रखंड क्षेत्र के मेघौल बिदुलिया गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध में हो रहे कटाव व रिसावरोधी कार्य के बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 को हाई स्कूल चौक के समीप जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने विभाग, ठीकेदार, सरकार और प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशित हो जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सुबोध कुमार, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचकर बांध पर हो रहे कटाव व रिसाव का बचाव कार्य तुरंत शुरू कराने का आश्वासन दिया। इससे सुबह नौ से दस बजे तक लगभग एक घंटा सड़क जाम रहा। सड़क के दोनों ओर दर्जनों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। कहते हैं अधिकारी

रिकॉर्ड 46.75 मीटर पर पहुंच गया बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर यह भी पढ़ें
बाढ़ प्रमंडल के जेई राम नरेश सिंह ने बताया कि बिदुलिया साइड पर अनमोल कुमार ठीकेदार काम करते हैं उनके पास मिट्टी आदि का स्टॉक नहीं था जिसके कारण काम बंद हो गया। सूचना मिलने पर हमने अन्य साइड के ठीकेदार रमेश कुमार को काम करने का निर्देश दिया है। वे काम आरंभ कर दिए हैं। बांध से हो रहे सिपेज पर कंट्रोल कर लिया गया है। इधर ठीकेदार अनमोल पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार