नून नदी में डूबने से महिला की मौत मामले में नया मोड़

पातेपुर। पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में डूबने से हुई एक महिला की मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका के मायके पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को नदी में बहा देने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि घटना वाले दिन स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला का पैर फिसलने के कारण तेज धार में डूबने से महिला की मौत हुई है। पुलिस दोनों एंगल से जांच में जुटी है।

मालूम हो कि 21 जुलाई को पातेपुर थाना क्षेत्र के हरलोचनपुर सुक्की गांव में पूजा करने के लिए नून नदी से जल लेने के दौरान सुक्की गांव निवासी दिलीप झा की 25 वर्षीय पत्नी नेहा झा पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में चली गयी थी जहां डूब जाने से मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने डूब रही महिला को बचाने के लिए प्रयास भी किया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था। नदी में काफी अधिक पानी होने के कारण एसडीआरएफ तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग 25 घंटे बाद शव को बरामद किया जा सका था। शव बरामद करने के वक्त मौके पर पहुंचे मृतका के मायके के लोग मृतका के सास-ससुर एवं दो ननद एवं नंदोई पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाने लगे थे। लेकिन लोगों द्वारा समझाने के बाद वे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के लिए राजी हो गए थे। अब उस मामले में पातेपुर थाने की पुलिस मृतका के भाई मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के राजापाकर गांव निवासी किशन किसलय के दिये बयान के आधार पर उक्त मामले में हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि मामला पेचीदा हो गया है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, भाई जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार