लॉकडाउन के पहले दिन रही उहापोह की स्थिति, आधी दुकानें खुली, आधी रही बंद

मुंगेर । केंद्र सरकार के अनलॉक थ्री की घोषणा के बाद राज्य में कुछ रियायतों के साथ 16 अगस्त तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। लॉकडाउन में स्थानीय स्तर पर रियायत देने का अधिकार डीएम को दिया गया। मुंगेर में लॉकडाउन को लेकर डीएम द्वारा शनिवार की दोपहर बार निर्देश जारी किए गए। इस कारण शनिवार को व्यवसायियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही। दुकानदार दुकान खोले या न खोले, इस दुविधा में फंसे रहे। इस कारण बाजार में आधी दुकानें खुली, तो आधी दुकानों में ताले लटकते नजर आए। व्यवसायी समाचार पत्रों के कार्यालय में फोन कर प्रशासनिक निर्देशों की जानकारी लेते रहे। वहीं, संध्या चार बजे प्रशासन के निर्देशानुसार दुकानें बंद करा दी गई। इधर, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि शनिवार को दोपहर बाद आदेश आया। आदेश अगर पहले मिल गया होता, तो राखी त्योहार का बाजार प्रभावित हुआ। तीन को राखी का त्योहार है। तीन को सोमवार का दिन पड़ता है। ऐसे में अगर तीन को बाजार पूरी तरह से बंद रहा, तो राखी और मिठाई का कारोबार पूरी तरह से प्रभावित होगा। इसलिए चैंबर ने डीएम से मांग की है कि कम से कम तीन अगस्त को राखी और मिठाई की दुकान को बंदी से छूट दिया जाए। वहीं, चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि आदेश की समाप्ति तिथि से एक दिन पहले ही नया आदेश निर्गत कर दिया जाना चाहिए, ताकि व्यवसायियों में उहापोह की स्थिति नहीं रहे।

टीए कैंप में सेना के वाहनों व ऑफिस को किया गया सैनिटाइज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार