आने वाले समय में जिला नए विकास आयामों को छूएगा

जहानाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिलेवासियों को सृजन दिवस पर शुभकामना दी।आने वाले समय मे यह जिला विकास के नए आयाम को छूएगा। इस मुश्किल समय में आपलोगों का सहयोग अपेक्षित है। यह जिला स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, जन कल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वन के हर क्षेत्र में उन्नति की है ।कोरोना को हराने की जंग में आम आवाम द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए सहयोग एवं लॉकडाउन के अनुपालन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस मुश्किल समय में सबको स्वस्थ एवं अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कोरोना से जारी लड़ाई में जिला प्रशासन जिलावासियों के साथ हर कदम पर खड़ा है। चिकित्सक एवं अन्य पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से आप सभी को चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है। डीएम ने बताया कि जिलावासियों के सहायता के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष संचालित की जा रही है। ताकि आप सभी इस सुविधा का आसानी से लाभ उठा सके। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06114 - 223013 एवं मोबाईल नंबर 8544423133 या फिर कोविड-19 टॉल फ्री नंबर- 18003456614 पर आप अपने घर से संपर्क कर उचित परामर्श प्राप्त कर सकते है। इस मुश्किल वक्त में भी जिले में विकास की रफ्तार निरंतर कायम है। औद्योगिकरण को जिले में बढ़ावा देने के लिए तथा वापसी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अबतक जिले में कई उद्योग-धंधे की स्थापना किया गया। मनरेगा एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगभग एक हजार से अधिक वापसी श्रमिकों को रोजगार दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उद्योग मार्गदर्शिका, व्यवसाय संगोष्ठी एवं उद्योग परामर्श सप्ताह का भी आयोजन किया गया है। जिले में सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन मिला है। पर्यावरण की रक्षा हमेशा से हीं हमारा उद्देश्य रहा है। ''हरित बिहार एवं हरित जहानाबाद'' के स्वप्न को पूरा करने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम भी जीविका दीदी द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा में लॉकडाउन के कारण हुई पढ़ाई की क्षति की पूर्ति के लिए ऑनलाईन क्लासेस चलाई जा रही है। अन्य सभी विभाग भी जिले के विकास में पूर्ण सहयोग दे रहें है। मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से इस मुश्किल समय से जल्द हीं बाहर निकल जाएंगे।

नाली के पानी गिरने के विवाद में चली गोली, त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार