बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में रिसाव को रोकने के लिए एबीवीपी ने कसी कमर

नावकोठी (बेगूसराय) : नावकोठी प्रखंड के पहसारा में बौधू सिंह उच्च विद्यालय के समीप बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में पानी के रिसाव से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस अवसर पर एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता बांध मरम्मत में सहयोग करते हुए आम नागरिकों से भी सहयोग करने की अपील की। एबीवीपी के जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच बाढ़ की प्रलयंकारी आपदा आम नागरिकों के सामने खासकर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बसे आम लोगों के सामने काफी समस्या खड़ी कर दी है। विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता आम नागरिकों के सहयोग में लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ मदद करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार एवं आरसीएस कॉलेज मंझौल छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए सभी आम नागरिक दिन-रात लगे हुए हैं। मौके पर एसडीएम मंझौल, एसडीएम बखरी, बीडीओ नावकोठी, सीओ,जल संसाधन विभाग के एसडीओ, जदयू के मुकेश कुमार सहित एबीवीपी के नगर अध्यक्ष रविराज सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार, सत्यम, सन्नी, प्रीतम, नीतीश, कुंदन सिंह, शिवम कुमार, आदर्श भारती, विक्रम कुमार, सुमन झा, राज दीपक गुप्ता, चंदन गुप्ता, रविराज, सौरभ, रितिक, रोशन, अविनाश, शैलेश आदि उपस्थित थे ।

जिले में अब तक के सर्वाधिक 184 मिले कोरोना वायरस से संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार