आज से शुरू होगी कोसी जनसंवाद यात्रा, शिरकत करेंगे कई दिग्गज

सुपौल। बाढ़ पीड़ितों व तटबंध के अंदर बसे लोगों के दुख-दर्द को दूर कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के उद्देश्य से कोसी जनसंवाद यात्रा 03 से 05 अगस्त 2020 तक होगी।

उक्त आशय की जानकारी जिला मुख्यालय में आयोजित आपातकालीन बैठक में कोसी विकास मोर्चा के संयोजक डॉ. अमन कुमार ने दी। कहा कि जनसंवाद यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि, राज्य के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह व रेणु कुशवाहा, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, राजनीतिक विचारक सत्यानन्द शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। डॉ. कुमार ने कहा उक्त राजनेता सुपौल, सहरसा, मधेपुरा जिला का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद करेंगे साथ ही कोरोना से बचाव पर भी आम-आवाम को जागरूक करेंगे। कोसी जनसंवाद यात्रा में लोहिया यूथ ब्रिगेड, सुपौल मानव सेवा, बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ, राष्ट्रीय मनरेगा मजदूर संघ, कोसी विकास मोर्चा, जिला लोकसमिति सुपौल, राष्ट्रीय स्वच्छताग्राही संघ बिहार, ग्रामीण जनकल्याण जागरूकता संगठन आदि का भरपूर सहयोग रहेगा। आपातकालीन बैठक में सुधीर मिश्र, जगदीश प्रसाद यादव, शंभु यादव, रामनरेश कौशकी, मिथिलेश कुमार, मनोज यादव, अमोल कुमार, नरेश यादव, हरिबोल यादव, सुभाष कुमार सुमन, फुलेन्द्र यादव, असगर अली, संदीप यादव, जयकृष्ण कुमार, जितेन्द्र कुमार झा, प्रीतम कुमार चौधरी, रिकू कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
आज सजेगी भाईयों की कलाई, बहना बांधेंगी प्यार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार