श्रीनगर बेलदारी होकर गुजरना मुश्किल

श्रीनगर (पूर्णिया)। प्रखंड कार्यालय से कॉपरेटीव बाजार जाने वाली पीसीसी ढलाई सड़क के दोंनो तरफ अतिक्रमण कर लिए जाने से इस मार्ग होकर आने-जाने वाले लोगों को हमेशा जाम से जुझना मजबुरी बन गया है। वाहन चालक सहित आमजनों का कहना है कि ढलाई सड़क के सटे स्थानीय लोंगो द्वारा बांस बल्ले को लेकर अपने आगे के जमीन को घेर लिया है। जिसके कारण बेलदारी गांव में एक साथ आमने सामने से कोई वाहन एक साथ निकल नहीं सकता है। वहीं लोगों का घर सड़क से सटे होने के कारण बच्चे बराबर किसी न किसी वाहन से दुर्घटना का शिकार हो जाते है। जिसका खामियाजा वाहन चालक को भुगतना पड़ता है। ग्रामीण दिलीप जायसवाल, राजीव मेहता, सागर महतो, अनिल मेहता, बेदानंद राय, रणबीर मंडल, रामजी मरंडी, रंजीत जायसवाल, गोपाल यादव, संजय मेहता, उपेन्द्र मेहता सहित सैकड़ों लोंगो ने प्रखंड व अंचल प्रशासन से सड़क के दोंनो किनारों पर लगे बांस बल्ले को हटवाने की मांग किया है।

ठाकुरबाड़ी में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पांच को यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार