जिले में मिले 27 नए कोरोना सक्रमित,11 हुए डिस्चार्ज

मधेपुरा। रविवार को जिले में कोरोना के नए 27 मरीज मिले। वहीं शनिवार और रविवार को 11 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए। मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत चार मरीज को रविवार व सात शनिवार को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वहीं, रविवार को मिले नए मरीज समेत जिले में अब तक निकले कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 794 हो गई है। रविवार को निकले नए मरीजों में से एक पुलिस लाइन के व एक सिविल कोर्ट के भी हैं। वहीं, सर्वाधिक मरीज मधेपुरा सदर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के हैं। 23 नए मरीज में से 13 नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के हैं, जबकि चार सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के हैं। इसके अलावा मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के एक हैं। सिंहेश्वर पुलिस लाइन से एक मरीज मिले हैं। वहीं चौसा, मुरलीगंज प्रखंड एवं बिहारीगंज प्रखंड से दो-दो मरीज हैं। घैलाढ़ से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा दो संक्रमित बाहरी जिलों के हैं। एक सहरसा जिले के सौर बाजार का है। दूसरे पूर्णिया के बनमनखी क्षेत्र के भंगहा चांदपुर का है।

मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेंगी कपड़े की दुकानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार