18 घंटे बाद मिला डूबा सूरज का शव

हरदा (पूर्णिया)। मरंगा सहायक थाना क्षेत्र के गंगेली पंचायत के वार्ड-8 रहि टोला समीप बरमशिया धार में डूबे दो किशोर युवक में सूरज कुमार साह,उम्र 17 वर्ष पिता अशोक साह का शव 18 घंटे बाद धार में मिला। जबकि एक बालक कार्तिक साह बेहोशी अवस्था में निकाल कर सदर अस्पताल पूर्णिया में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मरंगा पुलिस मौके पर पहुंच एनडीआरएफ की टीम बुलाकर काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गंगेली के रहि टोला निवासी अशोक साह के 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार साह एवं कमली साह का नाती कार्तिक साह, उम्र 15 वर्ष दोनों गांव से सटे बरमशिया धार के किनारे चार बजे टहलने गया था। इसी बीच दोनों धार में डूब गये। स्थानीय लोगों के द्वारा कार्तिक साह को बाहर निकाल इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। वहीं सूरज साह को खोजने के लिए मरंगा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, पैक्स अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम बुलाकर दूसरे दिन मृतक सूरज का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया।

ठाकुरबाड़ी में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पांच को यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार