अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को ले सीतामढ़ी में अलर्ट

सीतामढ़ी। पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मद्देनजर सीतामढ़ी में अलर्ट जारी किया गया है। जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अफसरों को सतर्कता के आदेश दिए गए हैं। माता जानकी की जन्मभूमि व प्रभु श्रीराम की ससुराल होने के चलते एहतियातन सुरक्षा बंदोबस्तों को लेकर प्रशासन की चिता बढ़ गई है। एसपी अनिल कुमार ने अफसरों को बेहद चौकसी के साथ ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं। एसपी के आदेश के मद्देनजर शहरी विधि-व्यवस्था पर खासा जोर है। सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने सोमवार को शांति समिति की बैठक रखी जिसमें शहर के कई गण्यमान्य शामिल हुए। उपस्थित गण्यमान्यों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में मदद की अपील की गई। तय हुआ कि उस दिन भूमि पूजन के अवसर पर शहर के चिह्नित चौक-चौराहों पर पुलिस के अलावा शांति समिति के लोग भी साथ रहेंगे। किसी तरह का जुलुस वगैरह नहीं निकाला जाएगा। शहरवासी अपने-अपने घरों के दरवाजे के सामने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे। जानकी मंदिर के पुजारी के द्वारा मंदिर परिसर में रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित कराई जाएगी। उपस्थित लोगों ने शहर के गोला रोड में पुलिस गश्ती बढ़ाने व महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर प्रशासन के द्वारा लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की गई। बैठक में नगर थाना प्रभारी विकाश कुमार राय, पूनौरा थाना प्रभारी दिनेश राम, जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष जयकिशोर शाह, उपाध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, विकास कुमार, राहुल आनन्द व अभिषेक कुमार शामिल थे।

डुमरा इंडोर स्टेडियम में बनेगा 100 बेड का कोरोना अस्पताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार