बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

शिवहर। प्रकृति के रहस्यों को समझ पाना वाकई एक दुरूह कार्य है। इसकी तस्दीक मौजूदा कोरोना संकट से तो होती जान पड़ती है। वहीं जिले होकर बहने वाली बागमती नदी के नित नए रुख सामने आ रहे। बीते दशकों में जहां कभी कभार नदी का जलस्तर लाल निशान को पार करता था जबकि इस कोरोना वर्ष में आए दिन बागमती नदी उफान पर पहुंच जा रही। वहीं अगले दिन नदी में आए ज्वार थम जा रहे और मीटर खतरे के निशान से नीचे उतर जा रहा। गनीमत है कि अभी बागमती नदी ने विकराल रूप धारण नहीं किया है अलबत्ता एक हफ्ता पूर्व आई बाढ़ से निचले स्थानों में पानी फैल गया था। कुछ गांवों में घर में पानी घुसने से लोग विस्थापित हो ऊंचे स्थान पर शरण लेने को विवश हुए थे। कितु अब वहां भी स्थिति अब सामान्य हो रही।

शाम छह बजे तक ही खुलेंगी दुकानें यह भी पढ़ें
हां, एक अज्ञात भय लोगों में जरुर देखा जा रहा कि बागमती के मूड का कोई भरोसा नहीं। खैर. विपदा तो विपदा है सामना तो करना ही होगा। सोमवार को डुब्बा घाट के समीप बागमती नदी का जलस्तर 61.43 रिकॉर्ड किया गया जो लाल निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है। वहीं उम्मीद है कि कल्ह सुबह की तस्वीर दूसरी होगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार