नेपाल सीमा पर तैनात महिला जवान के साथ मारपीट, आरोपित पति गिरफ्तार

किशनगंज। एसएसबी कैंप में महिला जवान को प्रताड़ित करना पति को काफी महंगा पड़ा। मारपीट के दौरान पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे साथी जवानों ने आरोपित पति को दबोच लिया और उसे गलगलिया थाना के हवाले कर दिया। पति-पत्नी के बीच का मामला होने के कारण गलगलिया पुलिस ने दोनों को महिला थाना भेज दिया। जहां पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बमनकुंड देवघर निवासी अंजली कुमारी वर्तमान में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित भातगांव एसएसबी कैंप में तैनात है। अंजली का पहले पति से तलाक हो जाने के बाद वह चार वर्षीय बेटी के साथ रह रही थी। इसी दौरान देवघर के बलुआ निवासी अमित कुमार यादव, पिता मोहन प्रसाद यादव ने उसे अपने प्रेमजाल में फांस लिया। प्रेम परवान चढ़ने के बाद एक वर्ष पूर्व दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के चंद दिनों बाद ही अमित का असली चेहरा उजागर हो गया। वह बात बात पर अंजली की पिटाई के साथ-साथ अबोध बच्ची की हत्या करने की जुगत में लग गया। दूसरे पति के व्यवहार से अंजली काफी दुखी हो गई। लेकिन इसे अपनी नियति मान कर सारे दुख चुपचाप सहती रही। पति अमित पीड़िता के वेतन के सारे रुपये उससे छीन लेता था और अपने ऐश मौज में खर्च कर देता था। गत रविवार को भी वह एसएसबी कैंप पहुंचा और अंजली से रुपयों की मांग करने लगा। जिसका विरोध करने पर अमित ने बेरहमी से अंजली की पिटाई कर दी। अंजली के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर सहकर्मी मदद के लिए पहुंचे। अंजली की हालत को देख उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी। साथी जवानों ने अमित को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित पति को जेल भेज दिया गया है।
पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर एसएसबी व वन विभाग कर्मियों ने लिया सुरक्षा का संकल्प यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार