बाइक चोरी कर फिरौती मांगने का आरोप, मामला दर्ज

अररिया। जोकीहाट थाना क्षेत्र के शेरलंघा गांव निवासी मो. फैय्याज ने पलासी थाना क्षेत्र के बांसर मवेशी हटिया स्थित ईदगाह के समीप से बाइक चोरी कर फिरौती के तौर पर 16 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए पलासी थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। जिनमें बरहट गांव के मो. अफाक को आरोपित किया गया है। घटना बीते 31 जुलाई की बतायी गयी है। प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि बीते 31 जुलाई को वह मवेशी बेचने बांसर मवेशी हटिया आया था। इस क्रम में बांसर ईदगाह के समीप अपनी बाइक खड़ा कर हटिया गया था। आधे घंटे बाद जब वह लौटकर आया, तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाईक का पता नहीं चल पाया। तत्पश्चात दूसरे दिन 01 अगस्त को करीब तीन बजे अपराह्न उनके भाई के मोबाइल पर फोन आया कि मैं अफाक बोल रहा हूं। तुम्हारी बाइक मिल जायेगी। लेकिन 16 हजार रुपये लेकर पलासी ब्लॉक के तालाब के समीप आ जाओ। जब वह अपने भाई के साथ पलासी ब्लॉक के तालाब के पास पहुंचा तो वहां अफाक मौजूद था। उसने 16 हजार रुपये की एवज में बाइक देने की बात कही। साथ ही उसने एक अन्य बाइक भी बेचने की बात कही। सूचक ने पहले बाइक देने कहा, तो वह डराने धमकाने लगा। इस क्रम में भाई द्वारा हल्ला करने पर वह एक बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। तत्पश्चात बाइक को पलासी थाना पुलिस के हवाले किया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

महलगांव पुलिस की कार्यशैली से भड़के मृतक के स्वजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार