Mumbai Rain Updates: भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव-ट्रैफिक जाम, हाई टाइड के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorology Department) ने मंगलवार को मुंबई (Mumbai Rain) और उसके उपनगरों में बेहद भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बीती रात से मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जल जमाव (Mumbai Water Logging) हो गया है. जल जमाव के कारण ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Mumbai Rain Updates.
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, मुंबई शहर में पिछले 10 घंटों में 230 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मुंबई और उसके उपनगरों में सोमवार सुबह से ही बारिश शुरू है, क्योंकि अरब सागर के ऊपर मानसून सक्रिय है. मुंबई के लोगों को 4 और 5 अगस्त को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. 6 अगस्त से मानसून की तीव्रता कम होने लगेगी.

अन्य समाचार