सुशांत सिंह के मुद्दे को जैसे किया जा रहा है हैंडल, मुझे लगता है कि मुंबई ने खो दिया है अपनी मानवता - अमृता फडणवीस

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मुद्दे में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के साथ परिवार द्वारा पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद

बिहार पुलिस (Bihar Police) भी जाँच कर रही है। अब इस मुद्दे में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने सोमवार को ट्वीट किया।#JusticeforSushantSingRajput व #JusticeForDishaSalian हैशटैग के साथ अमृता फडणवीस ने लिखा, ''जिस हिसाब से सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु के मुद्दे को हैंडल किया गया, मुझे लगता है कि मुंबई ने अपनी मानवता खो दी है व अब ये शहर मासूम, स्वाभिमानी लोगों के रहने के लिए सुरक्षित नहीं है। '
14 जून को सुशांत ने की थी आत्महत्या बताते चलें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे। उन्होंने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, पुलिस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। इस मामले में मुंबई पुलिस की जाँच जारी है। पुलिस इस मुद्दे में राजपूत के परिवार के सदस्यों, रसोइये, बॉलीवुड शख़्सियतों संजय लीला भंसाली, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, एक्ट्रेस संजना सांघी, उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा, फिल्मकार मुकेश छाबड़ा व यशराज फिल्म के आदित्य चोपड़ा समेत 40 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

अन्य समाचार