विद्या को ‘शकुंतला देवी’ के रूप में मिला लोगों का प्यार, एक्ट्रेस ने शेयर की शूटिंग की बातें

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन स्टारर ‘शकुंतला देवी’ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुकी है. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपने फिल्म के शेड्यूल और शूटिंग को लेकर बातें कही हैं.


Delighted to announce that you will get to see #ShakuntalaDevi very soon on @primevideoin with all your loved ones ?. Thrilled that we will be able to entertain you in these unprecedented times . #WorldPremiereOnPrime #ShakuntalaDeviOnPrime @sanyamalhotra_ @senguptajisshu @theamitsadh @sonypicsprodns @abundantiaent @directormenon @ivikramix @shikhaarif.sharma
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on May 14, 2020 at 7:30pm PDT

एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा – ‘शकुंतला देवी बहुत ही शानदार महिला थीं. उन्होंने अपने जमाने में जो बेबाकी दिखाई वो काफी काबिले तारीफ है. उन्हें हम तो सिर्फ ह्यूमन कंप्यूटर के तौर पर जानते हैं लेकिन जब फिल्म की डायरेक्टर अनु मेरे पास ये आइडिया लेकर आईं तो मैं शॉक्ड हो गई जानकर कि वह कभी स्कूल में नहीं गईं फिर भी वह कितनी आगे गईं. कई किताबें लिखीं. वह दुनिया भर अपने शोज करती रहीं. वह आसमान छूना चाहती थीं और उन्होंने वो कर दिखाया. यही बात मुझे उनकी पसंद आई और मैंने इस फिल्म के लिए हां कर दिया.’

Shakuntala Devi is a WHOLE MOOD! #ShakuntalaDeviOnPrime 31st July onwards ❣️ @primevideoin @sonypicsprodns @abundantiaent #MagicalMonday ❣️
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on Jul 19, 2020 at 10:15pm PDT

आगे विद्या ने लिखा – ‘मैं भी उनकी तरह अपनी शर्तों पर जीना चाहती हूं और उनकी तरह मेरे भी चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती है. यही हम दोनों में समानता है. लेकिन मैं अपने लिए नहीं जीना जानती जैसे कि वह जीती थीं. उनकी जिंदगी के बारे में जानने के बाद मैंने ये महसूस किया कि वह अपने लिए जीती थीं जो बहुत अच्छी बात है. औरतों को ज्यादातर सिखाया जाता है कि तुम्हें दूसरों की ख्वाहिशें, दूसरे के सपनों को पूरा करने के लिए सपोर्ट करना चाहिए. हम इस हद तक सपोर्ट करते हैं कि हम खुद को भूल जाते हैं. लेकिन शकुंतला देवी अपने आप को कभी नहीं भूलीं.’

E-promotions for #ShakuntalaDevi premiering on #31stJuly on @primevideoin ❣️ Outfit - @designerayushkejriwal Makeup - @shre20 Hair - @bhosleshalaka Styled by - @who_wore_what_when #SustainableFashion - This outfit is made from natural fibres and can be composted together with your food and garden waste, as opposed to fabrics like nylon or polyester. Fabrics that are 100% natural will be expensive compared to the mixed variety, but for a good reason. Buy less, buy good and rewear the outfit. #VocalForLocal ❣️
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on Jul 19, 2020 at 3:08am PDT

वहीं एक्ट्रेस ने मैथ्स को लेकर कहा – ‘मेरी मैथ्स के साथ अच्छी ट्यूनिंग थी. मैथ्स में अच्छे मार्क्स आते थे.’

E-Promotions for #ShakuntalaDevi ❣️Outfit - @shufflingsuitcases Hair - @bhosleshalaka Makeup - @shre20 Styling - @who_wore_what_when #VocalForLocal This @arte.alter dress is handcrafted in natural dyed indigo khadi, hand woven by khadi weaving clusters in murshidabad, west bengal and is paired with a hand spun hand woven khadi cotton jamdani jacket.
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on Jul 29, 2020 at 4:48am PDT

शूटिंग को लेकर विद्या बालन ने कहा – ‘अच्छी बात तो यह है कि रीटेक ज्यादा नहीं करना पड़ा, लेकिन मैथ्स शोज के लिए मैंने तैयारी की. शकुंतला देवी के लिए मैथ्स शो मैजिकल शो की तरह होते थे. वह नंबर से लोगों की दोस्ती कराती थीं. तो वह जिस तरह नंबर से अपना जादू बिखेरती थीं वो मुझे एक्टर के तौर पर पकड़ना था. मैंने उनके शोज देखे और वो सीखा.

Good morning ☀️!! Make-up: @harshjariwala158 Hair : @bhosleshalaka Photographer : @devclikss Location Courtesy : @madhubanresortsomaiya
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on May 8, 2020 at 9:21pm PDT

आगे एक्ट्रेस ने कहा – ‘मैं अभी भी बहुत नर्वस होती हूं. लेकिन जिस दिन फिल्म रिलीज होती है उस दिन मैं घोड़े बेचकर सोती हूं क्योंकि मैं प्रमोशन से थक जाती हूं. फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले तक मैं प्रमोशन करती हूं तो ‘ इसके अगले दिन मैं सिर्फ सोती रहती हूं. ‘

Make-up: @harshjariwala158 Hair : @bhosleshalaka Photographer : @devclikss Location Courtesy : @madhubanresortsomaiya
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on May 2, 2020 at 9:37pm PDT

बॉलीवुड डेब्यू को लेकर विद्या ने कहा – ‘जब 2005 में परिणीता रिलीज हुई थी तब लोग चौंक गए कि टाइटल रोल में नई लड़की को लिया है. अच्छी बात यह है कि वहां से मेरी कहानी शुरू हुई. उसके कुछ साल बाद मैंने टिपिकल हिन्दी फिल्म हीरोइन के रोल किए, लेकिन उसमें मैं बहुत खराब थी. फिर मैंने ठान लिया कि मैं अलग करती हूं, लेकिन ऐसे रोल मिल नहीं रहे थे. फिर कहते हैं न कि अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है और यही हुआ मेरे साथ. मुझे इश्किया मिली और मेरी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.’

Make-up: @harshjariwala158 Hair : @bhosleshalaka Photographer : @devclikss Location Courtesy : @madhubanresortsomaiya
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on May 5, 2020 at 9:26pm PDT

लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस ने किस तरह समय बिताया इस बात को लेकर विद्या ने कहा – ‘मैंने घर का काम किया. दिन में भी मैं सोती थी. अब तो आदत हो गई है दिन में सोने की. हाउसहेल्प की मदद करती थी थोड़ा काम करने में.’

अन्य समाचार