बेरोजगार महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

मधेपुरा। शंकरपुर बाजार निशिहरपुर रोड में स्थित मनोज गुप्ता के मकान में बंधन बैंक का उद्घाटन एसआइ संतलाल सिंह, उपप्रमुख रायबहादुर यादव व प्रभारी अरविद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक लुटन दास ने कहा कि इस शाखा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार महिला को रोजगार मुहैया कराना हैं। महिलाओं को ग्रुप बनाकर 25 से 30 हजार रुपया ऋण दिया जाता है। इससे वह आत्म निर्भर होकर स्वरोजगार कर अपने परिवार की माली हालत को सुधार सके। उद्घाटन समारोह के बाद चार लाभार्थियों के बीच ऋण भी वितरण किया गया। मौके पर फील्ड ऑफिसर कृष्णदेव कुमार, शाखा प्रबंधक लुटन दास, उपप्रमुख रायबहादुर यादव, मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार, सदस्य प्रदीप ठाकुर, बंटी कुमार, विक्की सहित कई लोग उपस्थित थे।
कनकई नदी के कटाव से ग्रामीणों में भय का माहौल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार