अब स्थानीय स्तर भी उपलब्ध होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज : डीएम

बेगूसराय : कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के लिए अब स्थानीय स्तर पर भी इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सदर प्रखंड के रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय एवं बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। मंगलवार को दोनों जगह उक्त हेल्थ सेंटर का उद्घाटन करते हुए डीएम अरविद कुमार वर्मा ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दोनों डीसीएचसी में वर्तमान में एक-एक सौ बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें से 50-50 बेड ऑक्सीजन सिलिडर से युक्त होगा। जानकारी दी कि सदर अस्पताल में पूर्व से ही आक्सीजन सिलिडर युक्त 25 बेड सहित 30 बेड की व्यवस्था की गई है। डीएम ने कहा कि डीसीएचसी के सभी कमरे में कोविड-19 के संबंध में जानकारी, परामर्श व शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06243-222835 के अलावा टॉल फ्री नंबर 18003456604 संबंधी पंफ्लेट चिपकाने का निर्देश भी दिया गया है। ताकि आपातकालीन स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन सेंटर्स में मरीजों की भर्ती, मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सीय सुविधा, भोजन, सुरक्षा, साफ-सफाई, हाउसकीपिग आदि कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बलिया मो. कमरे आलम एवं वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। बलिया में मौके पर एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार, सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, डीपीएम शैलेश चंद्र, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबधक एसजेड रहमान, डॉ. एस. मजाहिर, डॉ. मनीष कुमार, नेत्र सहायक रमण कुमार, बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय आदि मौजूद थे।

डीएम आवास के 14 गार्ड समेत एक दिन में 196 मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार