केवाली में हुआ स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

अरवल : नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब प्रखंड क्षेत्र के गांवों में भी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन प्रारंभ किया गया है। मंगलवार को घोसी प्रखंड के लखावर पंचायत के गराई विगहा एवं केवाली में जांच शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ अनुपम कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर पूरे प्रखंड में व्यापक स्तर पर जांच प्रारंभ किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार ने बताया कि इन दोनों गांव में 153 लोगों को ऐन्टीजेन किट से जांच किया गया है । जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है। इसके अलावा 20 लोगों को टुनेट से जांच के लिए सैम्पल लेकर भेजा गया है । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यह जांच प्रतिदिन अलग अलग जगहों पर किया जायेगा। लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जांच कराने के लिए आग्रह किया जा रहा है । प्रखंड क्षेत्र में इस तरह के जांच कार्य कराने पर घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने प्रशासन एवं जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है। उन्होने कहा कि इस तरह का कैम्प हर पंचायत में लगाया जाएं । इस कैम्प में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार एवं लखावर पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार उपस्थित थे ।

निरंजनपुर में मिले नौ लोग कोरोना से संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार