रामगढ़ प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव

कैमूर : रामगढ़ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन बीडीओ को मंगलवार को थमा दिया। कार्यकाल के अंतिम वर्ष में प्रखंड प्रमुख निशा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। 16 पंचायत समिति सदस्य में 11 सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रमुख के विश्वास मत हासिल करने की बात कही है। जिसकी एक प्रतिलिपि एसडीएम को भी दी गई है। पंद्रह अगस्त के झंडोत्तोलन से पहले बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया हैं। 15 वें वित्त आयोग की राशि का बीडीओ व प्रमुख की अनुशंसा पर खर्च होने के बाद से ही उथल पुथल चल रहा था। जिसको लेकर डीएम के यहां भी बीडीसी सदस्यों ने एक सप्ताह पहले आवेदन दिया था। बीडीओ को प्रमुख के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में कई आरोप लगाए गए हैं तथा कहा गया है कि इनके कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक एक- दो वर्ष पर हो रही है। कार्यालय में वे कभी नहीं बैठती। जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर कई योजनाओं में घालमेल कराती हैं। नियोजन इकाई की बैठक भी नहीं कराती, आदि अन्य कई तरह के आरोप अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिए गए आवेदन में लगाए गए हैं। हस्ताक्षर करने वालों में बीडीसी संतोष कुमार सिंह, कमलावती देवी, अभिमन्यु सिंह, विजय शंकर कुम्हार, मिती देवी, दिनेश पासवान, मंजू देवी, शारदा देवी , ब्रजेश कुमार सिंह सहित 11 लोग शामिल हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है। लेकिन पंचायती राज एक्ट के तहत एक साल के अंदर अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। वहीं एसडीएम शिव कुमार राउत ने भी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की पुष्टि की है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार