जारी है बढ़ते संक्रमण के बीच लापरवाही

जहानाबाद : बढ़ते संक्रमण से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोग बेखबर हैं। लॉकडाउन का अनुपालन न तो शहर में कोई करना चाहता नहीं गांव में। मंगलवार को पुलिस सख्त अंदाज में सड़क पर भ्रमण कर रही थी। बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों की खबर तो लिया ही जा रहा था।

बाइक चालकों पर भी पुलिस की विशेष नजर थी। अस्पताल मोड़, अरवल मोड़, मलहचक समेत अन्य चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था। इस दौरान बिना मास्क के गुजरने वाले लोगों से भी जुर्माने की राशि वसूली जा रही थी। हालांकि पुलिस की इस सख्ती के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं जो बेवजह घर से बाहर निकलकर भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। इन दिनों संक्रमण का दायरा शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक फैला है। फिर भी बड़ी संख्या में गांव के लोग शहर में आवश्यक सामग्री की खरीददारी करने के लिए आ रहे हैं। जबकि प्रखंड मुख्यालय तथा अन्य ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह की दुकानें खुली है। लेकिन ग्रामीण इलाकों से आने वाली लोगों की बढ़ी संख्या से बाजार में भीड़ भाड़ ज्यादा बढ़ रहा है। लॉकडाउन के तहत बड़ सार्वजनिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह वर्जित है। लेकिन जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में ऑटो का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है। इसमें आवश्यक शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार