निरंजनपुर में मिले नौ लोग कोरोना से संक्रमित

अरवल : कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की बनाई गई रणनीति ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है। कल तक जांच के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे लोगों को अब जांच कराने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा जांच के दायरे को बढ़ाते हुए अब गांव गवईं के इलाके तक जांच प्रारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को कलेर प्रखंड में दो जगहों पर कोरोना की जांच की गई। जिसमें कुल 10 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए । जबकि जांच कराने वालों की संख्या160 के आसपास थी। प्रखंड क्षेत्र के निरंजनपुर में नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस गांव में खुद जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी रुककर लोगों को जांच कराने के लिए जागरुक कर रहे थे। लोगों को जांच कराने में इस्माइलपुर कोयल पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीण आनंद सिन्हा ने काफी दिलचस्पी दिखाई। निरंजनपुर में एक ही दिन में नौ लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत का माहौल कायम हो गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार