विवाहिता के अपहरण का मामला निकला फर्जी

अररिया। महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चीरह पंचायत के कलकली गांव से अपहृत विवाहिता का मामला फर्जी पाया गया। विवाहिता को करीब एक माह बाद पंजाब से बरामद किया गया। विवाहिता के अपहरण का आरोपी ने ही उसे युवक के साथ बरामद कर महलगांव थाना पुलिस के हवाले किया है। अपहरण का उछ्वेदन करते हुए इस कांड में बनाए गए अभियुक्त मधैली गांव निवासी कृत्यानंद मंडल ने एसपी धुरत सायली को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार कलकली गांव के शिवन विश्वास ने अपनी विवाहिता पुत्री की अपहरण का कोर्ट मे मुकदमा दर्ज कराई थी। कोर्ट के आदेश पर महलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई। जिसमें कृत्यानंद को भी नामजद किया गया है। छानबीन के दौरान पता चला कि उसकी पुत्री को मधैली गांव के छुतहरू कुमार उर्फ पुरंधर विश्वास ने भगाकर पंजाब लेकर चला गया था। इस सूचना पर उसने वहां पहुंच कर विवाहिता को युवक के साथ पकड़ लिया। फिर दोनों को वहां से लाकर महलगांव थाना पुलिस के हवाले कर दिया। लॉकडाउन के कारण विवाहिता का कोर्ट में 164 का बयान नहीं हो सका है। विवाहिता का बिना मेडिकल जांच किए बिना स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने युवक को भी छोड़ दिया। उन्होंने माता पिता के दबाव में आकर विवाहिता द्वारा अपना बयान बदल कर मुख्य आरोपी को बचाने की आशंका व्यक्त की है। आवेदन में कहा है कि फिलहाल विवाहिता गर्भवती भी है जबकि वह अपने पति से दस माह से अलग है। गौरतलब है कि कलकली गांव के शिवन विश्वास की पुत्री की शादी मधैली गांव के शिवलाल के पुत्र अमरजीत से हुआ था। पति पत्नी के बीच उत्पन्न हुए विवाद को लेकर वह मायके में ही रह रही थी। विगत 29 जून को वह अचानक मायके से गायब हो गई। इसको लेकर विवाहिता के पिता द्वारा कोर्ट में दायर मुकदमा के आधार पर महलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि विवाहिता ने स्वीकार किया कि उसे किसी ने अपहरण नहीं किया था। बल्कि वह अपने रिश्ते में भाई के साथ पंजाब घुमने गई थी। कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही विवाहिता को माता-पिता को सुपूर्द किया गया है। वहीं युवक को पीआर बांड पर छोड़ा गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार