चुनाव में मतदान के लिए वोटरों को करें जागरूक : डीएम

नवादा : कोरोना महामारी के बीच जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी लगी है। मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा ने विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से बैठक की और स्वीप की गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर वोटरों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है। कोविड-19 महामारी काल में बचाव करते हुए लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाना है। मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत सुनो साथी कार्यक्रम, हर-घर दस्तक, सारथी कार्यक्रम, नवादा की शान, पौधारोपण, आदर्श मतदान केन्द्र, ऑनलाइन सम्पर्क कार्यक्रम, सशक्त, सक्षम, सुगमता एक्सप्रेस, चुनाव पाठशाला कार्यक्रम को सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप के माध्यम से आम मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीएम ने निर्देश कि 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, दिव्यांग मतदाता और कोरोना का संदेह होने वाले या उससे प्रभावित व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान बाहर से बिहार राज्य में आने वाले व्यक्तियों का जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है और न ही वे क्वारंटाइन के अन्तर्गत रहे हैं, उनके संदर्भ में यह आवश्यक है कि बीएलओ के माध्यम से मतदान केन्द्रवार इनकी पहचान सुनिश्चित करते हुए अहर्ता रखने वाले व्यक्तियों को नियमानुसार पंजीकृत करें। पिछले चुनाव में जहां वोट प्रतिशत कम था या स्थानीय स्तर पर जहां चुनाव का बहिष्कार किया गया था, वैसे बूथों को चिन्हित कर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूकता फैलाएं। उन्होंने संबंधित आरओ को निर्देश दिया कि बैग (बूथ अवेयरनेस ग्रुप) का निर्माण कर बीएलओ के माध्यम से कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बारहवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं का मोबाइल नम्बर के साथ सम्पर्क स्थापित करें, जो पहली बार वोटर बने हैं। उन्हें फार्म '6' भरने के लिए प्रेरित करें ताकि वे मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह सकें। आगामी चुनाव में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने, वनरेबुल क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर भी विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधि के तहत जिला आइकॉन राहुल वर्मा एवं पीडब्लूडीएस जिला आइकॉन विनय कुमार सिन्हा द्वारा लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि नवादा की स्टोरी वोटर राइट्स पर टेलीफिल्म का निर्माण कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी बीरेन्द्र प्रसाद, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जमाल मुस्तफा आदि उपस्थित थे।

800 सैंपलों की जांच में महज 28 मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार