तीन कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

मधेपुरा। मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिनों के दौरान लिए गए सैंपल की जांच में प्रखंड क्षेत्र में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से दहशत का माहौल कायम हो गया है।

मालूम हो कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय निर्देशानुसार पंचायत वार लोगों के सैंपल लेकर उसकी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार से मिली जानकारी अनुसार इधर दो दिनों के दौरान पुरैनी, कुरसंडी एवं बंशगोपाल पंचायत के कुल 100 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें पुरैनी पंचायत के बड़ी हाट के समीप दो व बंशगोपाल पंचायत के चटनमा गांव में एक सहित कुल तीन व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि पॉजिटिव आए सभी लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। प्रखंड क्षेत्र में अबतक दो महिला सहित कुल 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कृष्ण प्रसाद ने वैश्विक महामारी से बचाव के लिए आमलोगों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए हमेशा मास्क के इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।
श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार