Lebanon Blast पर बोले ट्रंप- एक भयानक हमले जैसा विस्फोट, इन देशों ने बढ़ाए मदद के हाथ

लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत में भीषण धमाके (Beirut Blast) में अब तक अब तक 73 लोगों की मौत हो गई, जबिक घायलों की संख्या 3700 है. इस ब्लास्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि बेरूत धमाका 'एक भयानक हमले की तरह लग रहा है.'

Afp न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने कहा कि पोर्ट में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ है. वहीं उन्होंने अपने मित्र देशों से मदद की गुहार भी लगाई है.
- ANI (@ANI) August 4, 2020 ट्रंप बोले- एक प्रकार का बम धमाका इधर राष्ट्रपति ट्रंप ने लेबनान के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और समर्थन देना की बात कही. उन्होंने कहा, "सैन्य विशेषज्ञों ने उन्हें बेरूत विस्फोट को 'किसी प्रकार का बम धमाका' बताया है." - AFP news agency (@AFP) August 4, 2020 "फ्रांस लेबनान के साथ खड़ा है" वहीं इसके अलावा फ्रांस ने भी लेबनान को मदद का प्रस्ताव दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्वीट कर कहा, "लेबनान के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं. इस विस्फोट ने कई लोगों की जान ले ली और काफी लोग घायल हो गई है. फ्रांस लेबनान के साथ खड़ा है." - Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) August 4, 2020 "ब्रिटेन किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार" इसी कड़ी में ब्रिटेन ने लेबनान की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, "आज रात बेरुत से आईं तस्वीरें और वीडियो चौंकाने वाले हैं. मेरी प्रार्थना इस भयानक घटना में हताहत हुए लोगों के साथ है. ब्रिटेन किसी भी तरह से सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है." - Boris Johnson (@BorisJohnson) August 4, 2020 इजरायल ने भी बढ़ाए मदद के हाथ इजरायल राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख को मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के समन्वयक के साथ लेबनान को संभावित सहायता पर चर्चा करने का निर्देश दिया. "स्टे स्ट्रांग लेबनान" ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट कर कहा- "हमारे विचार और प्रार्थना लेबनान के महान लोगों के साथ हैं. हमेशा की तरह, ईरान किसी भी तरह से आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्टे स्ट्रांग लेबनान!" As always, Iran is fully prepared to render assistance in any way necessary. Stay strong, Lebanon. ??? - Javad Zarif (@JZarif) August 4, 2020 ऑस्ट्रेलिया दिया मदद का प्रस्ताव ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा, "एक बड़े विस्फोट के बाद बेरूत की भयानक तस्वीर सामने आई है. इस त्रासदी में हताहत होने वाले लोगों और हमारे ऑस्ट्रेलियाई लेबनानी समुदाय के लोगों की हालत देख दिल बैठ जाता है. ऑस्ट्रेलिया सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है." - Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) August 4, 2020 234 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज इस भयंकर धमाके का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेरूत पोर्ट से 234 किलोमीटर दूर साइप्रस तक ब्लास्ट की आवाज सुनी गई थी. वहीं जॉर्डन सीस्मोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, यह ब्लास्ट किसी 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के बराबर था. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 4, 2020
ट्रंप बोले- एक प्रकार का बम धमाका
इधर राष्ट्रपति ट्रंप ने लेबनान के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और समर्थन देना की बात कही. उन्होंने कहा, "सैन्य विशेषज्ञों ने उन्हें बेरूत विस्फोट को 'किसी प्रकार का बम धमाका' बताया है."
- AFP news agency (@AFP) August 4, 2020 "फ्रांस लेबनान के साथ खड़ा है" वहीं इसके अलावा फ्रांस ने भी लेबनान को मदद का प्रस्ताव दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्वीट कर कहा, "लेबनान के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं. इस विस्फोट ने कई लोगों की जान ले ली और काफी लोग घायल हो गई है. फ्रांस लेबनान के साथ खड़ा है." - Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) August 4, 2020 "ब्रिटेन किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार" इसी कड़ी में ब्रिटेन ने लेबनान की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, "आज रात बेरुत से आईं तस्वीरें और वीडियो चौंकाने वाले हैं. मेरी प्रार्थना इस भयानक घटना में हताहत हुए लोगों के साथ है. ब्रिटेन किसी भी तरह से सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है." - Boris Johnson (@BorisJohnson) August 4, 2020 इजरायल ने भी बढ़ाए मदद के हाथ इजरायल राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख को मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के समन्वयक के साथ लेबनान को संभावित सहायता पर चर्चा करने का निर्देश दिया. "स्टे स्ट्रांग लेबनान" ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट कर कहा- "हमारे विचार और प्रार्थना लेबनान के महान लोगों के साथ हैं. हमेशा की तरह, ईरान किसी भी तरह से आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्टे स्ट्रांग लेबनान!" As always, Iran is fully prepared to render assistance in any way necessary. Stay strong, Lebanon. ??? - Javad Zarif (@JZarif) August 4, 2020 ऑस्ट्रेलिया दिया मदद का प्रस्ताव ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा, "एक बड़े विस्फोट के बाद बेरूत की भयानक तस्वीर सामने आई है. इस त्रासदी में हताहत होने वाले लोगों और हमारे ऑस्ट्रेलियाई लेबनानी समुदाय के लोगों की हालत देख दिल बैठ जाता है. ऑस्ट्रेलिया सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है." - Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) August 4, 2020 234 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज इस भयंकर धमाके का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेरूत पोर्ट से 234 किलोमीटर दूर साइप्रस तक ब्लास्ट की आवाज सुनी गई थी. वहीं जॉर्डन सीस्मोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, यह ब्लास्ट किसी 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के बराबर था. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- AFP news agency (@AFP) August 4, 2020
"फ्रांस लेबनान के साथ खड़ा है"
वहीं इसके अलावा फ्रांस ने भी लेबनान को मदद का प्रस्ताव दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्वीट कर कहा, "लेबनान के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं. इस विस्फोट ने कई लोगों की जान ले ली और काफी लोग घायल हो गई है. फ्रांस लेबनान के साथ खड़ा है."

- Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) August 4, 2020
"ब्रिटेन किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार"
इसी कड़ी में ब्रिटेन ने लेबनान की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, "आज रात बेरुत से आईं तस्वीरें और वीडियो चौंकाने वाले हैं. मेरी प्रार्थना इस भयानक घटना में हताहत हुए लोगों के साथ है. ब्रिटेन किसी भी तरह से सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है."

- Boris Johnson (@BorisJohnson) August 4, 2020
इजरायल ने भी बढ़ाए मदद के हाथ
इजरायल राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख को मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के समन्वयक के साथ लेबनान को संभावित सहायता पर चर्चा करने का निर्देश दिया.
"स्टे स्ट्रांग लेबनान"
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट कर कहा- "हमारे विचार और प्रार्थना लेबनान के महान लोगों के साथ हैं. हमेशा की तरह, ईरान किसी भी तरह से आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्टे स्ट्रांग लेबनान!"

As always, Iran is fully prepared to render assistance in any way necessary.
Stay strong, Lebanon.
???
- Javad Zarif (@JZarif) August 4, 2020
ऑस्ट्रेलिया दिया मदद का प्रस्ताव
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा, "एक बड़े विस्फोट के बाद बेरूत की भयानक तस्वीर सामने आई है. इस त्रासदी में हताहत होने वाले लोगों और हमारे ऑस्ट्रेलियाई लेबनानी समुदाय के लोगों की हालत देख दिल बैठ जाता है. ऑस्ट्रेलिया सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है."

- Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) August 4, 2020
234 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
इस भयंकर धमाके का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बेरूत पोर्ट से 234 किलोमीटर दूर साइप्रस तक ब्लास्ट की आवाज सुनी गई थी. वहीं जॉर्डन सीस्मोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, यह ब्लास्ट किसी 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के बराबर था.

अन्य समाचार