Coronavirus Live: दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 84 लाख पार, US में 47 लाख से ज्यादा केस

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे के अंदर 52050 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

वहीं 803 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. देश में अब तक 1855746 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 586298 केस एक्टिव हैं. 1230510 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक 38938 मरीजों की मौत हो चुकी है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 84 लाख 48 हजार के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 98 हजार से ज्यादा हो चुका है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:

अन्य समाचार