नेता, वकील, ठेकेदार सहित 44 नये पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या 7 सौ के करीब

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

सोमवार को जिला में कोरोना के 44 नये मरीज मिले हैं ।इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या सात सौ के करीब पहुंचकर 694 हो गई है। बताया गया तकनीकी कारण से ट्रू-नेट में सोमवार को जांच नहीं हो पाई। सोमवार को सबसे अधिक 16 पॉजिटिव मरीज बरबीघा से मिले हैं। सोमवार को मिले सारे वीआईपी मरीज भी बरबीघा से जुड़े हैं इसमें जदयू के जिलाध्यक्ष के साथ अधिवक्ता तथा ठेकेदार भी शामिल हैं। डीपीएम ने बताया सोमवार को शेखपुरा में 194,बरबीघा में 153,अरियरी में167,चेवाड़ा में 74,घाटकुसुम्भा में 70 तथा शेखोपुरसराय में 168 सैम्पल की जांच की गई। सोमवार को 826 सैंपल की जांच हुई। इसमें बरबीघा में 16,शेखोपुरसराय में 13,शेखपुरा में 6,चेवाड़ा में 5,अरियरी में 3 तथा घाटकुसुम्भा में 1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
परंपरा के साथ जिला में मना रक्षा बंधन का त्योहार यह भी पढ़ें
--
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
जासं, शेखपुरा: सोमवार को शेखपुरा के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मृतक मरीज की पहचान शेखपुरा शहरी क्षेत्र के खांडपर निवासी नित्यानंद पांडे के रूप में हुई है। उनकी उम्र 58 साल थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कोरोना पॉ•िाटिव होने के बाद नित्यानंद अपने घर में होम आइसोलेशन में रह रहे थे। परिवार वाले उनका इलाज भी सरकारी के बजाय अपने स्तर से करा रहे थे। सोमवार की सुबह घर में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आइसोलेशन सेंटर पर ले जाया गया। बाद मे उन्हें विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। विम्स में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर इसके साथ ही जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। शुक्रवार को शेखपुरा एसबीआई के गार्ड में तैनात बिहार पुलिस के हवलदार कृष्णा प्रसाद की मौत हो गई थी। बताया गया नित्यानंद पांडे के परिवार में कई लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इनके बड़े भाई का इलाज पहले से एनएमसीएच पटना में हो रही है। परिवार के कई और संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में हैं। नित्यानंद पांडे की मौत की पुष्टि उनके पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू पांडे ने भी की है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार