किसान की मौत के बाद एकंबा में कैंप लगाकर की गई कोरोना जांच

छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड की एकंबा पंचायत में मंगलवार को कैंप लगाकर गांव के लोगों की कोरोना जांच की गई। पहले दिन की जांच में गांव के आठ व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव व्यक्ति में किसान सलाहकार एवं उनकी पत्नी भी शामिल हैं। दो दिन पहले ही गांव के एक किसान की कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं मृतक की पत्नी एवं गांव के दो अन्य व्यक्ति भी पहले से पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद ग्रामीणों में काफी दहशत फैल गया था। जागरण में पीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा जांच के नाम पर अवैध उगाही करने, मनमाने तरीके से जांच करने एवं रकम उगाही के बाद ही जांच का मैसेज भेजने के संबंध में लगातार तीन दिनों तक खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है। 89 लोगों की जांच में आठ पाए गए पॉजिटिव

अब स्थानीय स्तर भी उपलब्ध होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज : डीएम यह भी पढ़ें
सोमवार तक ग्रामीणों की लाख गुहार के बाद भी किसी भी परिस्थिति में एकंबा गांव में कैंप लगाकर जांच नहीं करने की बात करने वाले सीओ सुमंत नाथ, बीडीओ प्रशांत कुमार एवं पीएचसी छौड़ाही के प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को जिला के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एकंबा मध्य विद्यालय में आनन-फानन में व्यवस्था कर जांच प्रारंभ की गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कुल 89 लोग कैंप में उपस्थित होकर अपना कोरोना जांच करवाया। जिसमें से कुल आठ व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार प्रारंभ कर उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार