कन्या मध्य विद्यालयमें हुआ चावल का वितरण

अरवल : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं का एमडीएम का चावल अभिभावकों के बीच वितरण किया गया। प्रधानाध्यापिका कुंती देवी ने बताया कि प्रथम से पांचवी वर्ग में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों को आठ किलो चावल तथा षष्ठी से आठवीं वर्ग में पढ़ने वाली बच्चियों को 12 किलो चावल का वितरण किया गया है। साथ ही साथ प्रथम से पांचवी क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के खाते में 358 तथा छठी से आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के खाते में 536 डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए गए। उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं ने बैंक में खाता खुलवा ली है तथा आधार से लिक कराया है उन्हें ही राशन तथा पैसा दिया जाएगाद्य। मई, जून तथा जुलाई महीने का राशन अभिभावकों को दिया गया है। इस मौके पर अरुण कुमार, जदयू नेता ऋषभ पटेल, मुकेश कुमार तथा विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव सरिता देवी उपस्थित थी।

निरंजनपुर में मिले नौ लोग कोरोना से संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार