पुलिस के साथ हुई घटना में पांच अलग-अलग मामला दर्ज

अररिया। उदाहाट महलगांव पीडब्लूडी सड़क पर किशनपुर गांव के निकट सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित भीड़ द्वारा महलगांव थाना पुलिस के साथ हुए दु‌र्व्यवहार, थानाध्यक्ष की रिवाल्वर छीनने, पुलिस वाहन, एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त व स्थानीय लोगों के घरों को तोड़फोड़ करने के मामले को लेकर पांच अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है। महलगांव थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि चार दर्जन लोगों को नामजद और करीब तीन सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए रहमतुल्लाह के भाइ अमानतुल्लाह द्वारा ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि पुलिस के साथ दु‌र्व्यवहार व पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले थानाध्यक्ष सदानंद साह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि एंबुलेंस में क्षति पहुंचाने के मामले में चालक हरे राम यादव, गैस मालिक व स्थानीय लोगों के घरों मे तोड़फोड़ करने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 842, सात की मौत, आठ मधेपुरा रेफर यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। इसके साथ ही पुलिस ने ही एंबुलेंस भी मंगवाई थी। लेकिन वहां मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने भीड़ को उकसाकर घटना को अंजाम दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षात्मक ²ष्टिकोण से घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार