राम मंदिर भूमि पूजन पर लता मंगेशकर से लेकर अनुपम खेर सहित इन सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं

5 अगस्त बुधवार यानी आज अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया। सालों से इस पल का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज जाकर पूरा हुआ। इसे लेकर पूरे देश में बहुत उत्साहित नजर आए। इतना ही नहीं ऐसा ही उत्साह फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में भी दिखाई दिया। हालांकि कोरोना के चलते वहां पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी इसलिए सेलेब्स ने राम मंदिर के भूमि पूजन की बधाई सोशल मीडिया के जरिए दी। इस लिस्ट में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर, अभिनेता अनुपम खेर सहित कई सितारों ने अपनी शुभकामनाएं दीं।


राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर लता मंगेशकर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, नमस्कार। कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है। शिलन्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया लता मंगेशकर ने किया।
नमस्कार.कई राजाओं का ,कई पीढ़ियों का और समस्त विश्वके राम भक्तोंका सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख (cont) https://t.co/9vYy3nRylh
इस अवसर पर दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा, बधाई। जय श्री राम। मुंबई में हमारे घर का नाम रामायण है। इसलिए हमारा परिवार सही मायनों में रामायण वासी है। अभी एक ख़ूबसूरत और जानकारीपरक फॉरवर्ड मिला। इसे शेयर करने के लिए आज का दिन उचित है। उम्मीद करता हूं कि यह सही होगा।
BADHAI! JAI SHRI RAM! Our abode in Mumbai is known as 'Ramayana', so our family is 'Ramayana Vasi' in the true sense. Just received a beautiful & quite informative forward. Sharing it here on this grand & appropriate day. Hope, wish & pray it's true! Truly
मशहूर अभिनेता अरुण गोविल ने रामायण में भगवान राम का किरदार निभाया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है।आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जय श्रीराम।
इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है।आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं।जय श्रीराम?
एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा, आपको और आपके परिवार को राम जन्मभूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री राम।
आपको और आपके परिवार को राम जन्म भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री राम!! ?? #JaiShreeRam pic.twitter.com/xetQwUjps8
एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने टीवी शो रामायण में सीता का किरदार निभाया था। उन्होंने इस अवसर पर ट्वीट में लिखा, यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है... घर आकर 500 साल के संघर्ष के बाद स्वामी का स्वागत करना...।
This is a matter of pride for all Indians ...home coming and welcoming the lord back after a struggle of 500years ....#ram #mandir #ayodhya #sita#ramsita#sitaram #narendramodi #ramayan#ramayana#lights#diwali#deepavali
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on Aug 4, 2020 at 9:44pm PDT

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रामभक्तों को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, जयश्रीराम।
#NewProfilePic #JaiShreeRam pic.twitter.com/k77x4ZN96p
सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने ट्वीट करते हुए कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुभ तिथि 5 अगस्त 2020 दिन बुधवार आज आ ही गई। आज अपने गोरखपुर स्थित आवास पर श्री राम स्तुति के कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत विधि विधान से करते हुए आज ऐतिहासिक क्षण है आज, अलौकिक अवसर है।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुभ तिथि 5 अगस्त 2020 दिन बुधवार आज आ ही गई ।आज अपने गोरखपुर स्थित आवास पर श्री राम स्तुति के कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत विधि विधान से करते हुए आज ऐतिहासिक क्षण है आज, अलौकिक अवसर है? pic.twitter.com/d3k43xKiBd
इस शुभ अवसर पर मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने भगवान राम का एक नया सॉन्ग लॉन्च किया है और वीडियो उसका ट्वीट करते हुए लिखा, बस थोड़ी ही देर में प्रमोचन होगा हमारे यू ट्यूब चैनल पर #रामहीपारलगावेंगे, कोटि कोटि प्रार्थनाओं का वरदान, राम अवतरण। घड़ी उत्सव की।
बस थोड़ी ही देर में प्रमोचन होगा हमारे यू ट्यूब चैनल पर #रामहीपारलगावेंगे #RamHiPaarLagavenge कोटि कोटि प्रार्थनाओं का वरदान, राम अवतरण. @ShriRamTeerth @PMOIndia @narendramodi @prahladspatel @AmitShah @ianuragthakur @KirenRijiju @Ach_Balkrishna @yogrishiramdev घड़ी उत्सव की. pic.twitter.com/PJaR2Xdqb9
राम मंदिर के भूमि पूजन पर फिल्ममेकर सुभाष घई ने कहा, राम का मतलब है, सदात्मा। श्री राम का मतलब है, एक ऐसा इंसान जो किसी भी हाल में मर्यादा ना छोड़े। राम मंदिर के रूप में यह हर भारतीय के लिए एक जागरूक करने वाला कदम है। पीएम नरेंद्र मोदी को भी सुभाष घई ने इस अवसर पर बधाई दी।
RAM MEANS GOOD SOUL SHRI RAM MEANS "A MAN OF VIRTUASITY &RIGHTEOUSNESS At all occasions This is purely an awakening step today 4every indian in form of bhavya RAM MANDIR Congratulations ⁦@PMOIndia⁩⁦@narendramodi⁩ n every virtuous leaders n people of INDIA?? pic.twitter.com/QyLN1nU7X2
पीएम मोदी की तस्वीर के साथ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक लंबी तपस्या, त्याग और संघर्ष के बाद आज यह दिन आया। इसमें आप जैसे धर्म योद्धा का योगदान अद्भुत है। हम सब आपके ऋणी हैं। जय श्री राम।
Already begun. Keep sending me SS of all the Burnol group. pic.twitter.com/Qx7LbY6Ygd
इस अवसर पर कंगना रनोट की टीम ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, दो तस्वीरें 500 साल की यात्रा का बखान कर रही हैं। प्यार, विश्वास और आस्था की यात्रा। एक ऐसी सभ्यता की यात्रा जो राख से उठकर सबसे अधिक पूजे जाने वाले आदर्श की भव्यता तक पहुंची। जय श्री राम।
Two pictures sum up a journey of 500 years, journey of love, faith and devotion, journey of a civilisation that rose from ashes to the glory of its most revered icon .... JAI SHRI RAM ?#RamMandirAyodhya https://t.co/EJ8EMaDVlD
अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर पर पीएम मोदी की अयोध्या के लिए रवाना होते वे तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जय श्री राम।
Jai Ho ! https://t.co/OL7jfJddB4

अन्य समाचार