बक्सर-कोईलवर सुरक्षा तटबंध के टूटे भाग की मरम्मत का मामला विधायक ने उठाया

आरा। बक्सर-कोईलवर सुरक्षा तटबंध के टूटे हुए भाग को तत्काल मरम्मत करने का मुद्दा स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने विधानसभा सत्र के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि शाहपुर में मरचइया गांव व बरसिघा टोला गांव के समीप बक्सर-कोईलवर तटबंध का एक बड़ा भाग टूटा हुआ है। जिसके कारण के करीब दो लाख की आबादी तबाह होती है। वहीं 20 हजार एकड़ की खड़ी फसल प्रत्येक वर्ष बर्बाद होती है। इस समस्या को क्षेत्रीय विधायक राहुल तिवारी ने सदन में मुख्यमंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया। विदित हो कि विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा मौजूदा सत्र में उन्हें अपनी क्षेत्र के समस्या को रखने का मौका दिया गया। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या मरचइया बांध एवं लछुटोला बांध के मरम्मती का मुद्दा उठाया गया। विधायक के अनुसार, अगर बांध की मरम्मती हो जाती है तो सरकार के करोड़ों रुपये एवं हजारों किसानों के आर्थिक क्षति एवं फसल के नुकसान को बचाया जा सकता है।

विश्व स्तनपान सप्ताह पर घर-घर जाकर दी जा रही जानकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार