सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की होगी CBI जांच, केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानी

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच संबंधी बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली गई है। अब सुशांत सुसाइड केस की जांच सीबीआई करेगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले का सच सामने आना चाहिए इसलिए सीबीआई जांच जरूरी है।

कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस के अफसर को क्वारंटाइन करने से गलत संदेश गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को तीन दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। एक हफ्ते बाद मामले में आगे सुनवाई होगी। कोर्ट ने इसके अलावा महाराष्ट्र पुलिस को मामले में अब तक की गई जांच पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।
बता दें कि कि 34 साल के सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाना में भादंसं की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत 25 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

अन्य समाचार