अरेराज अनुमंडल के 21 वार्ड बने कंटेनमेंट जोन

मोतिहारी । सरकार के निर्देश के आलोक में कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के चार प्रखंड के 21 वार्ड को तत्काल कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर इन स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण व आवागमन का नियंत्रित करने के लिए 21 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र व डीएसपी ज्योति प्रकाश के संयुक्त रूप से बताया कि अरेराज प्रखंड के दरगाह टोला मलाही, ममरखा मौजे वार्ड 16, 17, वरई टोला ¨वदवलिया वार्ड 13, नगरपंचायत के वार्ड नं 02, 03, 08 झखरा वार्ड 01, संग्रामपुर प्रखंड के मठिया इजरा वार्ड 16, बरियरिया हरि चौक, भटवलिया वार्ड नं 01, 08 संग्रामपुर बाजार वार्ड 10, हरसिद्धि प्रखंड के परसौनी वार्ड 01, खैरवा वार्ड 04, सिसवा 13, चडरहिया वार्ड नं 12, भगतहा वार्ड 08, मानिकपुर वार्ड 09, बतरौलिया वार्ड 13, 14, मनकररिया वार्ड 08 में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान की गई है। कोरोना संकट को रोकने के लिए सभी इक्कीस वार्ड को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया।

जिले में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार