प्रधानाध्यापक को लेकर दो शिक्षकों के बीच अमंजस की स्थिति

मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रभार का मामला दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। विगत पांच माह से एक ही विद्यालय में दो-दो शिक्षक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के प्रभार में हैं। हैरत की बात तो यह है कि पूर्व के प्रभारी विद्यालय प्रधानाध्यापक बिना सूचना के तीन माह से विद्यालय से गायब हैं। इस कारण कारण विद्यालय के सभी कार्य वंचित हैं। वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक दूसरा शिक्षक उपस्थिति पंजी खोल विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। इस बात को लेकर विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक बिदु कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगतपति चौधरी ने बताया कि कार्यालय से पत्र निर्गत कर विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार बिदु कुमार को दिया गया है। अगर अब तक सम्पूर्ण प्रभार पूर्व विद्यालय प्रधान द्वारा नहीं दी गई है तो विभागीय कार्रवाई करते हुए सम्पूर्ण प्रभार दिलाया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार