परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों को अल्टीमेटम

लखीसराय । कोरोना काल में विद्यालय बंदी और निर्धारित अवधि में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का शुल्क जमा नहीं करने वाले विद्यालय प्रधानाध्यापकों को बिहार बोर्ड ने अल्टीमेटम जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर बकाया शुल्क जमा करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार जिले में मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल हुए कई छात्र-छात्राओं का पंजीयन और परीक्षा शुल्क बिहार बोर्ड को ऑनलाइन जमा करना था जिसमें जिले के 21 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा 130 छात्र छात्राओं का 44,120 रुपये का शुल्क बोर्ड को नहीं जमा किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अविलंब बकाया शुल्क जमा करने का सख्त निर्देश दिया है। बोर्ड ने यह भी निर्देशित किया है कि बकाया शुल्क जमा नहीं करने के बाद संबंधित विद्यालय को मैट्रिक परीक्षा 2020 का अंक पत्र औपबंधिक प्रमाण पत्र क्रॉस लिस्ट नहीं मिलेगा। साथ ही बकाया शुल्क जमा नहीं करने वाले विद्यालयों का बिहार बोर्ड की 2021 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा जिले के जिन विद्यालयों को बोर्ड ने जारी किया है नोटिस श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय, उच्च विद्यालय अमरपुर, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, उच्च विद्यालय बड़ाहिया, उच्च विद्यालय खुटहा, उच्च विद्यालय सदायबीघा, उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर, जनता उच्च विद्यालय अलीनगर, घोसैठ उच्च विद्यालय पीरीबाजार, श्री शेषनाग उच्च विद्यालय बभनगामा, उच्च विद्यालय मानिकपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पवई सैदपुरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बिहरौरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिपरिया दियारा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भंडार, चंद्रदेव यादव उच्च विद्यालय बिलौरी

डीईओ से मिलकर संघ ने शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत यह भी पढ़ें
श्री राजो सिंह शारदा उच्च विद्यालय औरे, उच्च विद्यालय नंदनामा, बीएनएमडी उच्च विद्यालय लखीसराय एवं
केबीयूएमवी उच्च विद्यालय पतनेर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार