रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पांच कलस्टर चिन्हित

बेगूसराय : औद्योगिक नवप्रर्वतन योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अर¨वद कुमार वर्मा ने की। बैठक में डीएम ने उक्त योजना के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि देश के विभिन्न हिस्सों से अपने गांव आए श्रमिकों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए पांच कलस्टर्स चिन्हित किया गया है। जिसमें स्कूल बैग निर्माण, मधुबनी पें¨टग एवं मास्क निर्माण, सोप सैनिटाइजर एवं हर्बल वस्तुएं, वुडेन फर्नीचर, गारमेंट एवं सूट तथा अगरबत्ती निर्माण शामिल है। बैठक में डीएम ने कलस्टर्स योजना के मार्गदर्शिका के अनुरूप फॉरवार्ड ¨लकेज के तहत सहयोग प्रदान करते हुए कलस्टर्स को सक्रिय बनाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के 113 किसानों को मशरूम की उत्पादन प्रशिक्षण के लिए चिन्हित किया गया है। वहीं डीएम ने औद्योगिक गतिविधियों से संबंधित कलस्टर्स के संबंध में लिए जा चुके निर्णय की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए प्रशासनिक व वित्त संबंधी कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अर्जुन ¨सह, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा, श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा, जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ, डीआरसीसी के प्रबंधक सुनीरा प्रसाद समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार