1203 सैंपल की हुई जांच, महज 28 मिले कोरोना संक्रमित

नवादा : जिलेवासियों के लिए लगातार राहत भरी खबर सामने आ रही है। लगातार तीसरे दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह स्थिति तब है, जबकि कोरोना जांच की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। बुधवार को सैंपल जांच का आंकड़ा 1203 तक पहुंचा, जबकि संक्रमित महज 28 ही मिले। जिला स्वास्थ्य समिति जो आंकड़े पेश कर रही है, वह निश्चित रूप से मरहम देने का काम कर रही है। पिछले दिनों जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया था। फलस्वरुप लोगों में दहशत व्याप्त होने लगा था। लेकिन अब जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे लोगों का भय समाप्त हो रहा है।डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने आंकड़े जारी कर बताया कि अबतक जिले में 15 हजार 644 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 15 हजार 548 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अबतक कुल 1514 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसमें 1256 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 253 एक्टिव केस हैं। रैपिड एंटीजन किट से जांच में तेजी आने के बाद संक्रमितों की कम संख्या सुकून देने वाली है। बता दें कि सोमवार को 15 और मंगलवार को 28 कोरोना संक्रमित मिले थे।


-------------------------
मछली हाट में कैंप लगाकर हुई जांच
- नगर के खुरी नदी पुल के नीचे मछली बाजार में कैंप लगाकर मछली व फुटपाथी विक्रेताओं की कोरोना जांच की गई। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में सदर अस्पताल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक-एक कर लोगों की जांच की। सैंपल लिए जाने के चंद मिनटों के बाद लोगों को रिपोर्ट की भी जानकारी दी गई।
तमसा छठ घाट पर सूर्यमंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन यह भी पढ़ें
----------------------
जिले में 53 स्थानों पर कंटेंमेंट जोन
- जिले में फिलहाल 53 स्थानों पर अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाने की स्थिति में कन्टेंमेंट जोन बनाया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि पुलिस लाइन, एसएसबी कैंप फतेहपुर, नवीन नगर, राजेंद्र नगर, न्यू एरिया, मिर्जापुर, महुली, कादिरगंज, पोस्टमार्टम रोड, फुलमा, पुरानी बाजार, स्टेशन रोड, एसपी कोठी, पथरा इंग्लिश, माल गोदाम, गढ़पर, हरिश्चंद्र स्टेडियम, बौरी, सिरदला, कौआकोल, पीएनबी रजौली आदि स्थानों को कन्टेंमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर अबतक कुल 521 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
----------------------
पटना में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत
- नवीन नगर मोहल्ला के एक अधेड़ की कोरोना से मौत हो गई। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा। बताया जाता है कि उन्हें पटना के एक नामी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनसे प्रतिदिन 35 हजार रुपये की मांग की गई थी। परिवार राशि देने में असमर्थ था। इसलिए मरीज को लेकर पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने की तैयारी में थे। इसी बीच मरीज की मौत हो गई। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं सिरदला के भी एक मरीज की मौत हुई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार