श्री राम मंदिर की नींव रखने के बाद लोगों ने मनाई दीपावली

मुंगेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि अयोध्या में बुधवार को श्रीराम मंदिर की नींव रखे जाने के साथ ही पांच सदी से चलाया जा रहा आंदोलन फलीभूत हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शीला पूजन किए जाने के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पूजन पाठ, एवं भजन -कीर्तन का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित महावीर मंदिर में सम्राट युवा क्लब के संयोजक ई. हिमांशु शेखर एवं उनके सहयोगियों द्वारा सुदंरकांड का पाठ किया गया। वहीं, माता पीडाहारी शक्तिपीठ नवगांई प्रांगण स्थित महावीर मंदिर में प्रात: 08 बजे से 11 बजे दिन तक ठाकुर अनुरंजन सिंह, भारतीय संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य कुमार पुष्पेन्द्र, मिल्टन सिंह, सनातन सिंह एवं निक्कू सिंह द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया। जबकि प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अन्तर्गत वैष्णवी काली मंदिर कहुआ में ग्रामीणों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। श्रीराम मंदिर की नींव रखे जाने की खुशी में बुधवार की रात सभी मंदिरों के साथ साथ घरों में दीप जलाकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। वहीं प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बुधवार को ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर सदियों से चला आ रहा आंदोलन सफल हो गया। उन्होंने वर्ष 1991 में कहा था कि जबतक श्रीराम लला के मंदिर की नींव नहीं रखी जाएगी, राम के दरबार नहीं आऊंगा। उन्होंने इसे अक्षरश: अपने विचन को निभाया।

मोची टोला में दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार