बिना मास्क पकड़े गए 86 लोगों पर जुर्माना

जहानाबाद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनकर घर से बाहर निकलना निहायत जरूरी है। जिला प्रशासन इसके लिए लगातार प्रचार-प्रसार भी कर रहा है लेकिन कुछ लोग अभी भी बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं। इस पर रोक लगाने के उदेश्य से बुधवार को भी विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 86 लोगों को बिना मास्क पहने पकड़ा गया और उनलोगों से चार हजार तीन सौ रूपए जुर्माने के रूप में वसूल की गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुलासगंज में बीडीओ, सीओ तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 23 लोगों को पकड़ा। इसी प्रकार काको पुलिस ने सात, वाणावर ने पांच, विशुनगंज ने छ:, भेलवार ने छ:, टेहटा ने आठ, कल्पा ने पांच तथा शकुराबाद थाने की पुलिस ने 26 लोगों से जुर्माने की राशि वसूल की।

पुलिस कर्मी समेत 36 मिले और नए संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार